मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में चल रही लू ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. राज्य के 19 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने राज्य में गर्मी बढ़ाई है.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों विधायक ने जनता को दी कमिश्नर को गंदा पानी पिलाने की छूट, जानिए पूरा मामला
राज्य के 20 जिले लू की मार झेल रहे हैं. शुक्रवार की सुबह से मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. मौसम के साफ रहने से तेज धूप खिली है, जिससे हुई उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में गर्मी और लू का असर बना रहेगा. राज्य के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी लू चलने की आशंका है.
यह भी पढ़ें- देश का पहला सोलर विलेज बना मध्यप्रदेश का ये गांव, सौर ऊर्जा से बनता है हर घर में खान
राज्य में शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.5, ग्वालियर का 29़ 2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 33.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह वीडियो देखें-