Advertisment

एमपी में कोरोना मरीजों की सख्या 60 हजार के करीब, अबतक 1323 की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में जहां 1252 मरीज बढ़े हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 1323 हो गया है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Corona Virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में 1252 मरीज बढ़े हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 1323 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 59 हजार 433 हो गई है. बीते 24 घंटों में 1252 मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की कोरोना जांच करा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से कैसे संक्रमित होने से बचा जाए इसका दिशा-निर्देश दे रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना मामले 34 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में मिले 76 से अधिक मरीज

इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है. कोरोना संक्रमितों के मामले में इंदौर मध्य प्रदेश में सबसे आगे है. यहां 24 घंटों में 198 मरीज सामने आए हैं. इंदौर में मरीजों की संख्या अब 12 हजार 229 हो गई है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 131 मरीज बढ़े और कुल संख्या 9825 हेा गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई है. पूरे प्रदेश में कोरोना से अब तक 1323 मरीजों की मौत चुकी है. वहीं, इंदौर में अब तक 379, भोपाल में 270 मरीज की मौत हेा चुकी है.

Source :

कोरोना वायरस संक्रमण Corona Virus in MP एमपी में कोरोना का आंकड़ा Corona Virus Help indore corona virus COROANA
Advertisment
Advertisment
Advertisment