The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मध्य प्रदेश ने बदला फैसला, टैक्स फ्री के दर्जे को हटाया  

सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रिलीज के दूसरे दिन मध्य प्रदेश में सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था. हालांकि अब सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
The Kerala Story

The Kerala Story( Photo Credit : social media )

Advertisment

The Kerala Story: बीते कई दिनों से द केरल स्टोरी को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रिलीज के दूसरे दिन मध्य प्रदेश में सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था. हालांकि अब सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया है. द केरल स्टोरी पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. छह मई को मध्यप्रदेश में ये फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई थी. बाद में राज्य के कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से फिल्म से ये दर्जा तुरंत वापस ले लिया. मध्य प्रदेश में फिल्म पर अब टैक्स लगेगा. 

फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था

आपको बात दें कि मध्य प्रदेश में पहला राज्य जिसने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. इसके बाद इसे यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. इसकी सूचना सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करके दी. इन दो राज्यों में फिल्म के टैक्स फ्री होने पर दूसरे राज्यों में भी टैक्स फ्री होने की मांग बढ़ने लगी. इस दौरान मध्य प्रदेश ने फिल्म का ये दर्जा वापस ले लिया. 

फिल्म पर क्यों हो रहा बवाल

द केरल स्टोरी में ऐसा दावा है कि केरल में 30 हजार से अधिक महिलाओं का धर्म बदला डाला गया था. उनका ब्रेनवॉश करके उन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया गया. उन्हें इसके बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराया गया था. फिल्म में इस कहानी को तीन लड़कियों को लेकर तैयार किया गया है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन इस दावे को पूर तरह से गलत बताया है. उनका कहना है कि ये फिल्म फर्जी है.

फिल्म की कहानी को लेकर कई तरह के विवाद छिड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में इस फिल्म को जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. रिलीज के पांच दिनों के अंदर इस फिल्म ने 56 करोड़ का कारोबार किया है. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ से भी कम बताया है. 

Source : News Nation Bureau

अदा शर्मा Sudipto Sen The Kerala Story द केरल स्टोरी The Kerala Story box office collection the kerala story collection Adha Sharma vipul amrutlal shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment