कूनो नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, तीन चीतों को बाड़ में छोड़ा

नामीबिया से जिन मेहमानों के आने का इंतजार था, वो ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन से कूनो नेशनल पार्क भी पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें उनके बाड़े में छोड़ भी चुके हैं. इसी के साथ साल 1947 के बाद पहली बार भारत की धरती पर चीतों के कदम आधिकारिक तौर पर पड़े हैं....

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Cheetah 3

Cheetah in India( Photo Credit : File)

Advertisment

नामीबिया से जिन मेहमानों के आने का इंतजार था, वो ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन से कूनो नेशनल पार्क भी पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें उनके बाड़े में छोड़ भी चुके हैं. इसी के साथ साल 1947 के बाद पहली बार भारत की धरती पर चीतों के कदम आधिकारिक तौर पर पड़े हैं. इस पूरी खबर पर हम लगातार अपडेट दे रहे हैं, जो हमारे लाइव ब्लॉग में अपडेट हो रही हैं. आप बने रहिए हमारे साथ...

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बाबत वीडियो भी जारी किया है. ट्विटर पर लिखा है, 'नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर कार्गो उड़ान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उतरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे.'

बता दें कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिवस है. इसी खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, जिसके बाद क्रमबद्ध तरीके से इन चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में पहुंचाया जाएगा. इन चीतों को सुबह 6 बजे ही पहुंचना था, लेकिन विमान पहुंचने में देर हो गई.

 

HIGHLIGHTS

  • ग्वालियर पहुंचे नामीबिया से आए चीते
  • 8 चीतों को स्पेशल कार्गो फ्लाइट के जरिए लाया गया
  • हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे चीते
  • Sep 17, 2022 11:56 IST
    चीतों के पुनर्वास के लिए दशकों तक नहीं हुआ काम

    प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों को भारत लाने में नामीबिया की सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की धरती पर चीते लौट आए हैं. चीतों के पुनर्वास के लिए दशकों तक काम हुआ था, लेकिन अब ये काम नई गति से चल रहा है. अभी चीतों का आना हुआ है, धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती ही जाएगी.



  • Sep 17, 2022 10:35 IST
    हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे चीते

    हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे चीते, थोड़ी देर में पीएम मोदी क्वॉरंटीन बाड़ में छोड़ेंगे.



  • Sep 17, 2022 10:30 IST
    कूनो नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, तीन चीतों को बाड़ में छोड़ेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर में नामीबिया से आए मेहमान भी कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे.



  • Sep 17, 2022 10:11 IST
    ग्वालियन से कूनो पहुंचने वाले हैं चीते, चिनूक की कर रहे हैं सवारी

    ग्वालियन से कूनो नेशनल पार्क में बने स्पेशल हेलीपैड पर पहुंचने वाले हैं चीते, चिनूक की कर रहे हैं सवारी



  • Sep 17, 2022 09:31 IST
    हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क जा रहे स्पेशल गेस्ट

    ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन से कूनो नेशनल पार्क रवाना हो रहे चीते. देखिए, स्पेशल हेलीकॉप्टर में चढ़ाए जा रहे हैं स्पेशल गेस्ट



  • Sep 17, 2022 09:30 IST
    वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को नई ताकत मिलेगी: PM Modi

    देश में चीतों की एंट्री पर पीएम मोदी ने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को नई ताकत मिलेगी.



  • Sep 17, 2022 09:21 IST
    ग्वालियर: नामीबिया से भारत आए चीतों की पहली तस्वीर, कूनो हो रहे रवाना



  • Sep 17, 2022 08:56 IST
    पूरे दिन भर कुछ ऐसा रहे पीएम मोदी कार्यक्रम

    ये है प्रस्तावित कार्यक्रम

    • चीतों के साथ 25 सदस्यों की टीम भी पहुंची ग्वालियर
    • एयरपोर्ट पर चीतों का होगा मेडिकल परीक्षण
    • वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और मेडिकल की टीम करेगी जांच
    • आधे घंटे की शिफ्टिंग के बाद कूनो होंगे रवाना
    • एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
    • 9:20 पर पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे ग्वालियर
    • एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
    • लगभग 9.50 पर पीएम मोदी कूनो पहुंचेंगे
    • 11:05 पर चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे पीएम
    • 11:50 बजे कराहल में स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
    • दोपहर 1:15 बजे कराहल से होंगे रवाना
    • दोपहर 2:05 बजे पीएम दिल्ली के लिए होंगे रवाना
    • अंचल में 5 घंटे तक रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



  • Sep 17, 2022 08:56 IST
    चीतों को बसाने का ऐतिहासिक काम हो रहा है: शिवराज

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा कि भारत में चीता समाप्त हो गया था. चीता को पुनर्स्थापन करने का ऐतिहासिक काम हो रहा है. ये इस सदी की वन्य जीवन की सबसे बड़ी घटना है. इससे मध्य प्रदेश और विशेष तौर पर उस अंचल में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ेगा.



pm-narendra-modi-birthday cheetah नामीबिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment