Advertisment

विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से, लव जिहाद पर प्रस्ताव संभव

यह सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
MP Assembly

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा. यह सत्र तीन दिवसीय होगा और 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ नवनिर्वाचित विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. यह सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में मध्य प्रदेश धर्म स्वातंय विधेयक-2020 पर भी चर्चा हो सकती है. धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए लाने का सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है और उसी क्रम में कानून बनाने की बात चल रही है. इसके अलावा बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh मध्य प्रदेश oath Kamal Nath कमलनाथ Shivraj sing Chauhan शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण विधानसभा सत्र नए विधायक
Advertisment
Advertisment
Advertisment