मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक विमान हादसा हुआ है. इस घटना में विमान में सवार 3 पायलट जख्मी हो गए हैं. तीनों पायटल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा भोपाल के बिसनखेडी गांव में हुआ है. यह एक ट्रेनी विमान था, जिसने ट्रेनिंग के लिए भोपाल से गुना के लिए उड़ान भरी थी. कुछ ही दूर जाने के बाद प्लान क्रैश होकर खेतों में गिर गया. गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानकारी नुकसान की अभी खबर नहीं है.
गांधीनगर बड़वाई ग्राम में ट्रेनिंग विमान एक खेत में जा गिरा ट्रेनिंग विमान में कॉलेज के कैप्टन सहित दो जूनियर पायलट सवार थे. सूत्रों की जानकारी के अनुसार आसमान में उड़ते समय कुछ पायलट को इंडिकेशन सुनाई दिए जो कि इंजन खराब के इंडिकेशन थे. पायलट ने तत्काल रुप से फैसला लिया कि इस प्लेन को किसी सुनी जगह या मैदान में उतारा जाए, लेकिन समय का अभाव होने के कारण पायलट में इसे खेत में उतारने का फैसला लिया. खेत में उतारते समय विमान की गति तेज थी जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया मौके पर जिला कलेक्टर अवनीश लवानिया सहित डीआईजी इरशाद वाली एडिशनल एसपी दिनेश कौशल जी भोपाल अथॉरिटी के अधिकारी जांच में जुट गए हैं
Source : News Nation Bureau