मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद अफसरों को हटाने का दौर जारी है. मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने रविवार को आदेश जारी कर भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार को पद से हटा दिया है. यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, भिंड के जिलाधिकारी आशीष कुमार को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक धनराजू एस को भिंड का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, आशीष कुमार को मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव के पद पर भेजा गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई यह बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले राजगढ़ की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को हटाया गया था. सिमाला प्रसाद भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद की बेटी हैं.
अन्य खबरें
रतलाम जिले के नामली में लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या कर दी. नामली के स्टेशन रोड निवासी रेशम पति नानूराम उम्र 90 वर्ष की अज्ञात बदमाशों ने जेवर लूटने के बाद मार डाला.लुटेरे सोने के 2 ताबीज सहित 500 ग्राम चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए.
वहीं सीहोर में खेत में पानी के विवाद पर स्कार्पियो से रौंद मार डाला. रेहटी थाना क्षेत्र के माँलीबाँया चौराहे की रात करीब 12 बजे की रामचरण बोरदी की हत्या दी गई. बताया जा रहा है रामचरण विवाद के बाद थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर लौट रहा था. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है.
Source : News Nation Bureau