/newsnation/media/media_files/2025/07/23/mp-road-accident-2025-07-23-08-09-33.jpg)
ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यान शीतला माता मंदिर गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को रौंद दिया. इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई. तीन कांवड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. कार की टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस की तुरंत मौके पर पहुंच गई.
कांवड़ियों को रौंदने के बाद झाड़ियों में पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ. जहां कांवड़ियों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे पैदल-पैदल जा रहा था. तभी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और कांवड़ियों के जत्थे पर चढ़ गई. कांवड़ियों को रौंदते हुए कार झाड़ियों में घुसकर पलट गई. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिससे टक्कर लगते ही कांवड़ियां काफी दूर जाकर गिरे. जिससे तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | On the death of four Kanwar pilgrims after a car hit them, Chief Superintendent of Police Hina Khan says, "We got information that an incident has happened on the Sheetla Mata Highway in which some Kanwar pilgrims were hit by a speeding car...… pic.twitter.com/y6vkTNJRHz
— ANI (@ANI) July 22, 2025
एक ही गांव के थे सभी मृतक कांवड़िया
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए सभी कांवड़िया ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे. जिनकी पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजारा और दिनेश बंजारा निवासी सिमरिया और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में की गई है. इस हादसे में कई कांवड़िए घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे गंगाजल
बताया जा रहा है कि घाटीगांव के सिमरिया पंचायत के रहने वाले लोग दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे. ये लोग भदावना से गंगाजल लेकर घाटीगांव लौट रहे थे. उन्हें बुधवार को सावन की शिवरात्रि के मौके पर गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करना था, लेकिन उससे पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार का टायर अचानक फट गया, जिसके चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और उसने कांवड़ियों को रौंद दिया. वहीं कार में एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई. हालांकि हादसे में वे भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की मदद के लिए सामने आया भारत, विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए भेजेगा डॉक्टर
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश की आशंका, बंगाल में बढ़ा बाढ़ का खतरा, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा