Train Accident In Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में ट्रेन हादसे (Train Accident) की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ग्वालियर में शनिवार को एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक से आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है. यात्री ट्रेन से उठता धुआं देखकर फटाफट उतर गए. सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM भूपेश बघेल का तंज, जानें रमन सिंह पर क्या कहा?
ट्रेन संख्या 19666 उदयपुर सिटी से चलकर खजुराहो जाती है. ये ट्रेन उदयपुर से रात 10.15 बजे चलती है और दूसरे दिन खजुराहो शाम 6.50 बजे पहुंचती है. मध्य प्रदेश में उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन (19666) के इंजन में अचानक से आग लग गई. इंजन से धुआं उठता देखकर ट्रेन को ग्वालियर के सिथोली रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री डर गए. ट्रेन रुकते ही लोग नीचे उतर आए. इसके बाद मोटर पायलट ने इसकी सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर को दी. प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझा दिया. अब इंजन को बदलने का कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें : West Bengal : जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत पर BJP-कांग्रेस का हमला, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात
हादसे की वजह से इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया गया. इसे लेकर CPRO (NCR) हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि सिठौली के पास ट्रेन संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में धुआं देखा गया. तुरंत ट्रेन रोकी गई और ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट-कैंटिलीवर) बंद कर दिया गया. धुएं पर काबू पा लिया गया है. जल्द ही दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau