मध्य प्रदेश में गुना के पास बृहस्पतिवार तड़के एक खाली बस और ट्रक कंटेनर की टक्कर से ट्रक में सवार आठ प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और लगभग 55 लोग घायल हो गये. ये प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के कारण ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण नायक ने बताया कि महाराष्ट्र से लगभग 65 मजदूर एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे.
यह भी पढ़ें : अगले सात दिनों में विशेष ट्रेनों में यात्रा के लिए 45 करोड़ से अधिक की टिकटें बुक कराई गई : रेलवे
रात करीब 3 बजे गुना बाइपास पर गलत दिशा से आ रही एक खाली बस और ट्रक की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी और 55 अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों का गुना के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति गंभीर रुप से घायल नहीं है. एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान इब्राहीम (18), अजीत कोरी (20), अर्जुन कोरी (20), वसीम खां (23), रमेश पाल (42), सुधीर (22), दिनेश पाल (42) और गंगा पाल (45) के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही सामने आई है. बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बायपास पर उलटी दिशा में आ रही बस खाली थी जबकि मजदूर ट्रक में सवार थे. हालांकि इससे पहले सूचना मिली थी की हताहत मजदूर बस में सवार थे, लेकिन बाद में उनके ट्रक में सवार होने की पुष्टि हुई.
यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दिए 30 जून तक रिजर्व सारे टिकट
जिला कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि घायलों को शाम तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. इसके बाद प्रशासन द्वारा इन सभी को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
Source : Bhasha