मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पयर्टन स्थल हनुवंतिया में आसमान में उड़ता पैराग्लाइडिंग हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. बताया गया है कि पायलिटिंग चल रही थी, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ वह नीचे जमीन पर आ गिरा. खेत में गिरे में पैराग्लाइडिंग मशीन को जब लोगों ने देखा तो वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. इसमें सवार पायलट और एक अन्य गंभीर हालत में थे. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
और पढ़ें: इंदौर में छात्रा के साथ गैंगरेप, आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश
मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "खंडवा के हनुवंतिया में हुई पैरामोटरिंग दुर्घटना में दो अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुये खंडवा के कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मामले की मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे से संबंधित तथ्य, सबूत, फोटो और वीडियो मांगे गए हैं। जिससे की जांच करने में मदद मिल सके.
Source : IANS