जल्दबाजी पड़ी जान पर भारी, उफनते नाले में बह गए बाइक सवार, देखें VIDEO

जल्दबाजी और लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जब दो लोगों की जान उफनते नाले में फंस गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
जल्दबाजी पड़ी जान पर भारी, उफनते नाले में बह गए बाइक सवार, देखें VIDEO
Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में नदी और नाले उफान भरने लगे हैं. इस बीच प्रदेश के नीमच जिले से जल्दबाजी और लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जब दो लोगों की जान उफनते नाले में फंस गई. मनासा तहसील के गांव खजूरी में उस समय दो लोग बाइक के साथ पानी में बह गए, जब वे उफनती हुए नाले को पार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ की OSD प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज, धमकाने का आरोप

दरअसल, दो शख्स गांव आतरी माता से मनासा की ओर जा रहे थे. बारिश के चलते खजूरी गांव के नाले में पानी बड़ी तेजी से बह रहा था. मगर लापरवाही और जल्दबाजी के चक्कर में इन्होंने लोगों के रोकने के बावजूद बाइक को पुलिया से निकलना चाहा. इस दौरान जब बाइक तेज बहाव में पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से दोनों शख्स बाइक के साथ पहले पुलिया पर गिरे और फिर तेज बाहों में बहने लगे.

यह भी पढ़ें- आकाश विजयवर्गीय की बढ़ी मुश्किलें, कार्यालय में हर्ष फायरिंग को लेकर केस दर्ज

इसी दौरान करीब 100 मीटर दूर जाकर ग्रामीणों ने रस्से की मददसे उन्हें खींचकर बाहर निकाला. तमाम चेतावनियों के बावजूद बारिश के दौरान इस तरह की घटनाएं आए दिन दिखाई देती है. लेकिन लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल से बाज नहीं आते.

देखें वीडियो- 

madhya-pradesh shocking news Neemuch railfall
Advertisment
Advertisment
Advertisment