हनीप्रीत की न्यूज देख सेंट्रल जेल में भिड़े दो कैदी, लगा जुर्माना, सजा भी बढ़ी

जेल में एक कैदी ने हनीप्रीत को लेकर टिप्पणी की थी, जो दूसरे कैदी को नागवार गुजरी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
हनीप्रीत की न्यूज देख सेंट्रल जेल में भिड़े दो कैदी, लगा जुर्माना, सजा भी बढ़ी

हनीप्रीत (फाइल फोटो)

Advertisment

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की शिष्या हनीप्रीत को लेकर सागर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे दो कैदी आपस में भिड़ गए थे. दोनों में जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्नल सिंह श्याम ने मारपीट करने वाले बंदी को एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने किए कुत्तों के तबादले, रेणु और सिकंदर करेंगे सीएम हाउस की सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर 2017 को बंदी गृह में लगे टीवी पर हनीप्रीत को लेकर न्यूज चल रही थी. इसी दौरान दोनों कैदियों में हनीप्रीत को लेकर झगड़ा हुआ था. जेल में एक कैदी ने हनीप्रीत को लेकर टिप्पणी की थी, जो दूसरे कैदी को नागवार गुजरी. जिसके बाद नाराज दूसरे कैदी से उसकी बहस हो गई.

सेंट्रल जेल में ही दोनों कैदी बहस करते-करते आपस में भिड़ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई और फिर दोनों में जमकर मारपीट हुई. एक कैदी ने जेल में बाथरूम के पास से पड़े लोहे की चद्दर के टुकड़े से दूसरे कैदी पर हमला कर दिया. दोनों कैदी सागर की सेंट्रल जेल के शिवखंड वार्ड नंबर-7 में बंद थे. कैदियों पहचान सागर के बापूपुरा का रहने वाला मुकेश रैकवार और बंटी उर्फ प्रताप राजपूत के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें- जितनी ज्यादा वसूली उतना अधिक ईनाम, बिजली चोरी की सूचना देने वाले होंगे पुरस्कृत

जिसके बाद जेल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एक कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया था. जिसपर फैसला सुनाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्नल सिंह श्याम ने मारपीट करने वाले बंदी की सजा एक साल के लिए बढ़ा दी.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Gurmeet Ram Rahim Sagar Central jail Honeypreet fight in jail
Advertisment
Advertisment
Advertisment