Baba Mahakal: उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. बुधवार 19 जुलाई को नगर निगम और पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया गया है. दरअसल सोमवार को उज्जैन के टंकी चौक में कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर महाकाल की गुजरती सवारी पर थूका था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग एक्शन की मांग कर रहे थे.
पुलिस का एक्शन
पुलिस ने एक आरोपी और दो नाबालिगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कस दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद बुधवार को कार्रवाई करने के लिए आरोपी के घर गई थी इसमे नगर निगम के अधिकारी भी साथ में थे. पुलिस और नगर निगम ने आरोपी के 3 मंजिला अवैध घर पर बुलडोजर चलाते हुए तोड़ दिया. पुलिस ने इस दौरान डीजे और ढोल भी बजाए और एक्शन लिया. उज्जैन के एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुनादी के नियम का पालने करते हुए कार्रवाई के दौरान डीजे को साथ में रखा गया था. एसपी ने कहा कि आरोपी के मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया है.
दरअसल, सोमवार शाम को 6.30 बजे बाबा महाकाल की सवारी टंकी चौक से गुजर रही थी उसी दौरान तीन लड़कों ने भक्तों पर थूका था और कुल्ला पर पानी भी फेंका था. वो सावन का दूसरा सोमवार था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया था. पुलिस एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक दोनों नबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है वहीं बालिग युवक को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया का बयान
इस घटना पर उज्जैन के एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों को खिलाफ जांच किया गया था. जांच के दौरान पत चला कि इन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है जिसके बाद नगर निगम के साथ साझा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया. पुलिस ने इसके साथ ही उज्जैन के लोगों से अपील की है कि लोग सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए और किसी तरह की शांति भंग करने वाले काम न करें. पुलिस ने कहा कि जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में मदद करें और नियमों का पालन करें.
Source : News Nation Bureau