मध्य प्रदेश के उमरिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक प्राइवेट बस ने दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दादा-पोते की जान चली गई और एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उमरिया-शाहपुरा रोड पर हुआ. वाहन में सवार लोगों की पहचान लालपुर (अम्हा) निवासी नरबद सिंह (70) अपने 17 साल के पोते गणेश और पोती फूला बाई (18) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी एक दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे, इसी बीच एक प्राइवेट बस ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक नरबद सिंह अपने पोते-पोतियों को उनके हॉस्टल छोड़ने जा रहा था. उन्होंने बताया कि नरबद सिंह और उनके पोते की मौके पर ही जान चली गई, जबकि फूला बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पहले भी गई थी 10 लोगों की जान
बता दें कि शनिवार को भी एमपी में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में दस लोगों की जान चली गई थी. पहली दुर्घटना विदिशा जिले में ब्यावरा-बीना राजमार्ग पर सुबह करीब चार बजे हुआ था. इसमें एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. मृतक राजस्थान के रहने वाले थे. वहीं इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए थे.
रतलाम में दो हादसों में 6 लोगों की मौत
इसके अलावा रतलाम जिले के रावटी में एक पिकअप वाहन 60 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक लड़के समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे. इसी दिन रतलाम में ही एक अन्य हादसा देखने को मिला था, यहां जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रावटी-धोलावाड़ मार्ग पर एक ढलान पर चढ़ते समय वाहन ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी पीछे की ओर मुड़कर खाई में गिर गयी थी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में लीला बाई (40), नानीबाई (47) और अजय (15) की जान चली गई थी.