आपके बगल से गाय गुजरे और सिर थोड़ा हिला दे. यकीन किजिए आप अंदर तक सिहर जाएंगे लेकिन उनका क्या जिनके ऊपर से सैकड़ों गायें एक सथा गुजर जाएं. उज्जैन के एक गांव में हर साल आठ लोगों को सैकड़ों गायें रौंदती हुई निकल जाती हैं.
उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर स्थित बडनगर तहसील के गांव भिडावद मे आज अनूठी आस्था देखने को मिली.गांव में सुबह गाय का पूजन किया गया.पूजन के बाद लोग जमीन पर लेट गए और उनके ऊपर से गायें निकाली गई.मान्यता है की ऐसा करने से मन्नतें पूरी होती है और जिन लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है वे भी ऐसा करते है. परम्परा के पीछे लोगों का मानना है की गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गाय के पैरों के नीचे आने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।
यह भी पढ़ें ः Bhai Dooj 2018: भाई के दीर्घायु की कामना का दिन, ऐसे करें तिलक, दूर होंगे सभी कष्ट
दीपावली के दूसरे दिन होने वाले इस आयोजन में जो लोग शामिल होते है उन्हें वर्षों पुरानी परम्परा का निर्वाह करना होता है.परम्परा अनुसार लोग पांच दिन तक उपवास करते हैं और दिपावली के एक दिन पहले गांव के मंदिर में रात गुजारते हैं .सुबह पूजन किया जाता है उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ गांव की परिक्रमा की जाती है .एक और गांव की सभी गायों को एकत्रित किया जाता है और दूसरी तरफ लोग जमीन पर लेटते हैं.
यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में बीजेपी से कांग्रेस के दोगुने आपराधिक उम्मीदवार, करोड़पतियों पर लगाया दांव
फिर शुरू होती जान जोखिम में डालने वाली अनूठी परम्परा. आठ लोगों को एक साथ लिटाया जाता है और उन पर सैकड़ों गाएं इन्हें रौंदती निकल जाती हैं. इसके बाद मन्नत करने वाले उठ खडे़ होते हैं और ढोल की धुन पर नाचने लगते हैं. ताज्जुब की बात ये हैं कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में आज तक कोई अस्पताल नहीं पहुंचा, हलांकि इसमें चोट तो लगती है मगर मामूली.
Source : ASHISH SISODIA