MP: गृहमंत्री शाह ने जारी किया शिवराज सरकार के शासन का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Amit Shah in MP: अमित शाह ने कांग्रेस पर एमपी को बीमारू राज का टैग देना के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में सबसे अधिक समय 53 साल तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन उनके राज में एमपी को बीमारू राज्य का टैग मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah

अमित शाह ने जारी किया एमपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Amit Shah in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भोपाल में शिवराज सरकार के 18 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशान साधा और बीजेबी सरकार की उपलब्धियां बताईं. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि, मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है. सिंचाई क्षमता से करोड़ों गरीब किसानों को लाभ मिला है. वहीं राज्य की 46 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से फायदा हुआ है. शाह ने कहा कि उज्जैन में महाकाल महालोक बना है. साथ ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो सेवा शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें: Russia Luna 25: रूस के लूना-25 को लेकर आई ये बड़ी खबर, लैंडिंग से पहले रोस्कोस्मोस की बढ़ी चिंता

उन्होंने शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की 15 महीने के सरकार को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने 15 माह की सरकार में क्या किया, इसका बंटाधार और कमलनाथ को जवाब देना चाहिए. शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गरीब कल्याण के पूरे मूवमेंट को लगड़ा और अपाहिज कर दिया.

कांग्रेस को 53 साल का हिसाब देना चाहिए- शाह

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, 1956 में मध्य प्रदेश का गठन हुआ. तब से कुछ साल छोड़कर लगभग 53 वर्ष कांग्रेस का शासन रहा. आज जो लोग बीजेपी सरकार में हुए विकास पर सवाल उठाते हैं, उन्हें अपने 53 साल का हिसाब भी देना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि, हमने एक बीमारू राज्य को 20 सालों में विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास किया है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 53 साल तक कांग्रेस का शासन था लेकिन उनके राज में एमपी को बीमारू राज्य का टैग दिया गया.

कांग्रेस ने एमपी को दिया बीमारू राज्य का टैग

इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर एमपी को बीमारू राज का टैग देना के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में सबसे अधिक समय 53 साल तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन उनके राज में एमपी को बीमारू राज्य का टैग मिला. शाह ने कहा कि बीमारू राज्य जिन राज्यों से मिलकर बना था उनमें बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी थे. उस समय इन राज्यों को भारत के ग्रोथ रेट को कम करने वाला स्टेट माना गया था. उन्होंने कहा कि 2003 में बंटाधार की सरकार हटाई और उसके बाद से एमपी को बीमारू राज्य की इमेज से 20 सालों में बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लद्दाख हादसे पर जताया शोक, कहा- 'उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा'

ग्वालियर और चंबल में खत्म हुआ खौफ- शिवराज सिंह

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'एक दौर था जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल में शाम पांच बजे बाद निकलना मुश्किल था, जो आज खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि, देश की जीडीपी में एमपी का योगदान 3.6 फीसदी था जो अब 4.08 फीसदी हो गया है. सीएम चौहान ने कहा कि 2014 से जब से मोदी जी पीएम बने हैं तब से एमपी के विकास को नई गति मिली है. आज राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बना कर दम लेंगे.

HIGHLIGHTS

  • शिवराज सिंह सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी
  • अमित शान ने जारी किया एमपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
  • कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, मांगा 53 साल का हिसाब

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Home Minister Amit Shah CM Shivraj Singh Chouhan MP Election 2023 MP Assembly Election 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment