मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी कोरोना की चपटे में आ गए है. कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी. राहत इंदौरी को इलाज के मध्य प्रदेश के इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बेटे सतलज इंदौरी ने भी उनसे से जुड़ी ये जानकारी दी.
वहीं राहत इंदौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.'
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
मालूम हो कि राहत इंदौरी ने अपने शेरों शायरी की दुनिया के 50 साल पूरे किए हैं. राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं बता दें कि इससे पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में सीएम को अस्पताल से डिस्चार्ज किय गया है.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का दौर जारी है और आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच रहा है. वहीं मौतों की संख्या हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार (10 अगस्त) को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर भोपाल से आगे निकल रहा हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को हरा चुके शिवराज सिंह चौहान दूसरों की जान बचाने के लिए करेंगे यह काम
बीते 24 घंटों में कुल 866 मरीज सामने आए. कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 891 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में 208 मरीज सामने आए है. यहां मरीजों की संख्या अब 8724 हो गई है.वहीं भोपाल में 89 मरीज बढ़े और कुल संख्या 7770 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत होने से कुल संख्या 1015 हो गई है. बीते 24 घंटों में भोपाल में छह मरीजों की मौत हुई है. इंदौर में अब तक 333, भोपाल में 220 मरीज की मौत हेा चुकी है. वहीं बीते 24 घंटों में 654 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए है. अब एक्टिव मरीज 9202 है.
गौरतलब है कि
Source : News Nation Bureau