Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे लगातार अपने सेवाओं का विस्तार कर रहा है. देशभर को रेल के नेटवर्क से जोड़ने के लिए ट्रेनों का जाल बिछाया जा रहा है. यूं तो रेलवे ने देश में बड़े-बडे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, लेकिन आज का दिन रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है. क्योंकि देश को आज एक साथ पांच ट्रेनों का तोहफा मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 जून को खुद एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi to flag off five new Vande Bharat Express trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal today. pic.twitter.com/VvOM4QiJPf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 27, 2023
Petrol Diesel Rate: देश में कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव? जानें तेल के रेट का पूरा गणित
देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के अनुसार वह भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे. जिसके मद्देनजर भोपाल में तैयारियां की गई हैं। वीरेंद्र कुमार मिश्रा (सहायक पुलिस आयुक्त, हबीबगंज) ने बताया, "रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस तैनात हैं. यहां करीब 800 पुलिसबल तैनात हैं. प्रधानमंत्री के लिए अलग प्रोटोकॉल होता है उस हिसाब से पूरी व्यवस्था की गई है."
इन ट्रेनों में -
- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
- मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
- धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
- रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदेभारत एक्सप्रेस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक एडवांस टेक्नोलॉजी बेस्ड हाई स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा रखी गई है. सबसे खास बात यह है कि वंदे भारत पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रॉडक्ट है. इसको भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. जानकारी के अनुसार इसके निर्माण में 80 प्रतिशत स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है. वंदे मातरम ट्रेन सभी जरूर सुविधाओं से लैस है. जैसे कि जीपीएस बेस्ड सूचना सिस्टम, CCTCV कैमरे, वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट आदि.
HIGHLIGHTS
- भारतीय रेलवे लगातार अपने सेवाओं का विस्तार कर रहा है
- देशभर को रेल के नेटवर्क से जोड़ने के लिए ट्रेनों का जाल बिछाया जा रहा है
- आज का दिन रेलवे के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है
Source : News Nation Bureau