Advertisment

व्यापमं घोटाला: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 47 छात्र बर्खास्त

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में घिरे गांधी मेडिकल कॉलेज के 47 छात्रों को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी छात्रों ने 2008 से 2012 के बीच पीएमटी के जरिये गड़बड़ी कर दाखिला लिया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
व्यापमं घोटाला: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 47 छात्र बर्खास्त

व्यापमं घोटाला: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 47 छात्र बर्खास्त

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में घिरे गांधी मेडिकल कॉलेज के 47 छात्रों को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी छात्रों ने 2008 से 2012 के बीच पीएमटी के जरिये गड़बड़ी कर दाखिला लिया था।

Advertisment

महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. एम.सी. सनगोरा ने शुक्रवार को बताया कि पीएमटी दाखिले में हुई गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर 47 छात्रों को गुरुवार को बर्खास्त किया गया।

बर्खास्त छात्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। वैसे तो ये छात्र लंबे अरसे से महाविद्यालय से बाहर ही थे, क्योंकि वे पिछले कई वर्षो से 'संदिग्ध' रहे हैं।

सनगोरा ने आगे बताया कि इन छात्रों ने वर्ष 2008 से 2012 के बीच दाखिला लिया था, मगर दो छात्रों को छोड़कर किसी की भी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है।

Advertisment

और पढ़ें: CAG की रिपोर्ट, मप्र में व्यापमं परीक्षाओं की विश्वसनीयता घटी है

अधिकांश छात्र पहले-दूसरे सेमेस्टर से ही आगे नहीं निकले और उन्हें व्यापमं और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपनी जांच में संदिग्ध पाते हुए महाविद्यालय से निकाल दिया था।

13 छात्रों ने न्यायालय से स्थगन पाया था, उनमें से दो ने पढ़ाई पूरी कर ली और इंटर्नशिप कर रहे हैं।

Advertisment

ज्ञात हो कि राज्य में वर्ष 2013 में व्यापम घोटाले का खुलासा होने के बाद बड़ी संख्या में पीएमटी में गड़बड़ियां सामने आई थीं।

इस मामले की जांच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने की तो इन छात्रों को दोषी पाया, जिसकी प्राथमिकी भोपाल के कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई गई। उसके बाद इन छात्रों के दाखिले निरस्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों छात्रों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए थे, उसी के तहत यह कार्रवाई हुई है।

और पढ़ें: 1 जुलाई से लागू हो सकेगा जीएसटी, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

Advertisment

Source : News Nation Bureau

bhopal vyapam scam Gandhi Medical College
Advertisment
Advertisment