मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस को भी घेरे में ले लिया. उन्होंने कहा, 'हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. एमपी के किसान भोले-भाले और सीधे हैं और प्रदेश में कांग्रेसी भी सो रहे हैं.' दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जागो, उठो और पदयात्रा में शामिल हो जाओ और इस किसान विरोधी कानून के खिलाफ आवाज उठाओ.
Farmers of Haryana, Punjab, UP & Rajasthan are protesting against farm laws because PM Modi is doing injustice to them. Farmers of Madhya Pradesh are innocent but even Congressmen are sleeping. Wake up, join the stir & raise voices against these laws: Digvijaya Singh, Congress pic.twitter.com/ZBQ25NInln
— ANI (@ANI) December 26, 2020
बता दें कि राजगढ़ जिले में शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर लागू किए गए कृषि कानून बिल एवं राजगढ़ जिले के किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में युवक कांग्रेस ने दांडी यात्रा निकाली. इस दांडी यात्रा को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद के खिलाफ विधेयक को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी
वहीं 28 दिसंबर को ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा का घेराव करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सभी विधायकों को ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों के साथ विधानसभा पहुंचने को कहा है. मालूम हो कि 28 दिसंबर को एमपी विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन का एक महीना पूरा हो गया है. किसान ठीक एक महीने पहले सिंघु बॉर्डर पर 26 नवंबर को जुटे थे. तब नवंबर की सर्दी इतनी नहीं चुभती थी, जितनी की आज 26 दिसंबर की सर्द हवा चुभती है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर में पिछले एक महीने में टेंट और ट्रैक्टर में किसानों की पूरी गृहस्थी बस गई है. बता दें कि किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और डटे हुए है.
Source : News Nation Bureau