Madhya Pradesh Weather Update Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिनों की सूखी गर्मी और उमस के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आज, 20 अगस्त को दोपहर 11 बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई. इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. बीते 10 दिनों से बारिश का दौर थम जाने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ था, लेकिन आज की बारिश ने मौसम को फिर से खुशनुमा बना दिया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है, जिससे अगले 2-3 दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि बुधवार से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज छतरपुर, अशोकनगर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें : बदलापुर यौन उत्पीड़न की घटना पर भड़के राज ठाकरे, उठाए कई सवाल
तापमान में बढ़ोतरी, अब गर्मी और उमस ने किया परेशान
आपको बता दें कि बीते दिनों बारिश थमने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान 34 डिग्री के पार जा पहुंचा था. भोपाल में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम, उज्जैन और नरसिंहपुर में तापमान 34 डिग्री से ऊपर रहा. इसी तरह, गुना, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, रीवा और सीधी में भी तापमान 33 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. गर्मी और उमस के चलते लोग दिनभर परेशान रहे, लेकिन आज की बारिश से उन्हें राहत मिली है.
प्रदेश में अब तक 76 प्रतिशत बारिश
वहीं मध्य प्रदेश में इस साल मानसून ने समय पर दस्तक दी और 21 जून को राज्य में प्रवेश किया. 28 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया था. जुलाई में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे प्रदेश में अब तक 76 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. जबलपुर संभाग में सबसे अधिक बारिश हुई है, जहां मंडला में 42 इंच और सिवनी में 41 इंच बारिश दर्ज की गई. भोपाल में भी अब तक 33 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे की 90 प्रतिशत है.त
22-23 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 21 अगस्त से प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है. 22 और 23 अगस्त को मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी गई है.