Advertisment

MP में जमकर बरस रहे हैं बादल, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. इसके चलते रेलवे ने दो ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
MP Monsoon Alert

एमपी मौसम( Photo Credit : News Nation )

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश को देखकर लग रहा है कि मानसून अब पूरे शबाब पर है. इस भारी बारिश के कारण रेलवे विभाग को दो ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्से में लो प्रेशर की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है. साथ ही, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई.

Advertisment

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के सिवनी में भारी बारिश की वजह से बिठली गेट के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके कारण रेलवे को छिंदवाड़ा से नैनपुर और नैनपुर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को सोमवार शाम 6 बजे रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है PM मोदी की 'नमो ड्रोन दीदी स्कीम'? जानें इस योजना से किसे होगा फायदा

27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मुरैना, सीहोर, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी और डिंडौरी शामिल हैं. वहीं, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, नीमच और मंदसौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 26 जुलाई से सिस्टम कमजोर होने की संभावना है, जिसके बाद ही भारी बारिश से राहत की उम्मीद की जा सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने कल, 24 जुलाई को नीमच, भोपाल, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला, सिंगरौली और शाजापुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

इसके अलावा आपको बता दें कि 25 और 26 जुलाई को मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, हरदा और बैतूल में तेज बारिश होगी, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • MP में जमकर बरस रहे हैं बादल
  • आज 27 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
  • बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भरा पानी 

Source : News Nation Bureau

MP weather Updates imd weather report Heavy Rain Update Breaking news MP News Latest MP News Hindi MP News in Hindi Weather News MP News imd alert MP Monsoon Alert MP Rains Update hindi news imd rain MP Monsoon Update
Advertisment