Advertisment

MP के 14 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, जानें अगले 4 दिनों का मौसम अपडेट

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान को कम किया है और मौसम को ठंडा बनाया है. आगामी चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है. इस दौरान, राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
mp weather

एमपी बारिश अपडेट( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता के बाद से ही राज्य में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना जताई है. आज गुरुवार (4 जुलाई) को प्रदेश के 14 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके कारण पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, श्योपुरकलां, भोपाल, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना और मंडला जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिलों में हवा और आंधी की संभावना है. कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि अन्य जिलों में बूंदाबांदी हो रही है या केवल बादल छा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात BJP की कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

तापमान में बदलाव

मानसून की बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में 6 से 7 डिग्री का अंतर देखा जा रहा है. बुधवार को पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा. इसी तरह, रायसेन में 28.0-21.5, सिवनी में 28.2-23.0, नरसिंहपुर में 29.0-21.2, मंडला में 29.5-20.6, मलाजखंड में 29.5-22.6, धार में 30.1-23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

अन्य जिलों में तापमान निम्नलिखित था :-

  • छिंदवाड़ा: 30.1-23.0 डिग्री सेल्सियस
  • सागर: 30.4-22.4 डिग्री सेल्सियस
  • बैतूल: 30.7-22.5 डिग्री सेल्सियस
  • नौगांव: 30.8-26.3 डिग्री सेल्सियस
  • खंडवा: 31.1-24.0 डिग्री सेल्सियस
  • उमरिया: 31.5-25.9 डिग्री सेल्सियस
  • नर्मदापुरम: 32.0-24.8 डिग्री सेल्सियस
  • रतलाम: 32.0-24.0 डिग्री सेल्सियस
  • रीवा: 32.4-26.5 डिग्री सेल्सियस
  • शाजापुर: 32.5-24.3 डिग्री सेल्सियस
  • खरगोन: 33.0-22.0 डिग्री सेल्सियस
  • सतना: 33.3-26.2 डिग्री सेल्सियस
  • सीधी: 33.4-27.2 डिग्री सेल्सियस

आपको बता दें कि टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. गुना में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा. खजुराहो में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज हुआ. दमोह में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रहा.

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 15 दिन मध्य प्रदेश में मानसून अपने चरम पर रहेगा और लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है. मानसून की इस सक्रियता से न केवल तापमान में कमी आई है, बल्कि किसानों के लिए भी राहत की खबर है. लगातार बारिश से खेतों में पानी भरने और फसल की अच्छी पैदावार की संभावना बढ़ी है.

HIGHLIGHTS

  • MP के 14 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
  • विभिन्न जिलों में बारिश का अनुमान
  • जानें अगले 4 दिनों का मौसम अपडेट

Source : News Nation Bureau

hindi news Weather Forecast update Weather Forecast Today Weather Forecast Updates Breaking news imd alert MP News in Hindi imd MP weather Updates imd rain MP Weather Report MP Weather MP today Weather MP Rain Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment