MP में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन 18 जिलों को दी चेतावनी

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव का यह दौर जारी है, जहां एक ओर दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं प्रमुख शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव का यह दौर जारी है, जहां एक ओर दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं प्रमुख शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
mp rain

एमपी मानसून अपडेट( Photo Credit : News Nation )

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें निमाड़ सहित प्रदेश के 18 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में पन्ना, छतरपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी शामिल हैं. इन इलाकों में बारिश का दौर तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हिमाचल की इन तीन सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव, जानें अब तक कितना हुआ मतदान

प्रमुख शहरों में हल्की बारिश की संभावना

वहीं, प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में बादलों का घना जमाव देखा जा सकता है, जिससे मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि, भारी बारिश की संभावना न होने के बावजूद भी, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

तापमान में उतार-चढ़ाव

मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के पार दर्ज किया गया. भोपाल में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार, इंदौर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

ग्वालियर में तापमान सबसे अधिक रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य शहरों का तापमान

उज्जैन में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायसेन में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा. नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं उमरिया में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सागर में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

गुना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीवा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि खजुराहो में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आपको बता दें कि दमोह में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नौगांव में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
  • मौसम विभाग ने इन 18 जिलों को दी चेतावनी
  • प्रमुख शहरों में हल्की बारिश की संभावना

Source : News Nation Bureau

weather Weather Today imd alert imd Weather News IMD Weather Updates Indian Meteorological Department IMD Report imd rain Weather Hindi News Meteorological Department MP Monsoon Update Breakin Gwalior Weather Today Ujjain Weather Today Sagar Weather Today
      
Advertisment