MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
मानसून की एंट्री और वर्तमान स्थिति
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई थी. प्रारंभ में बारिश की रफ्तार धीमी थी, लेकिन इसके बाद से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. अब तक प्रदेश में 23.3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. भारी बारिश के कारण नदियां और तालाब उफान पर हैं और 10 बड़े बांध भी लबालब हो गए हैं, जिनके गेट खोलने पड़ रहे हैं.
रविवार को हुई बारिश
वहीं रविवार को प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. ग्वालियर में सबसे ज्यादा 1.8 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि पचमढ़ी में 1.7 इंच, शिवपुरी-शाजापुर में 1.5 इंच, गुना में 1.1 इंच, टीकमगढ़ में 1.2 इंच, और सीहोर में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई.
आज के लिए अलर्ट
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज मप्र के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, दमोह, सागर, और छतरपुर शामिल हैं. शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में सीहोर, विदिशा, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा शामिल हैं.