Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, राज्य में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आज (5 जुलाई) को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि छह जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं श्योपुर कला, शिवपुरी और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि भारी बारिश से जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: सीकर में मूसलाधार बारिश, जान जोखिम में डालकर जल भराव से गुजरते दिखे आमजन
मध्यम बारिश वाले जिले
मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, मंडला और मैहर जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक हो सकती है, क्योंकि इससे खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा.
हल्की बारिश की संभावना वाले जिले
आपको बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, निवाड़ी, भिंड, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, झाबुआ, राजगढ़, धार, गुना, अशोकनगर, बैतूल, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, डिंडोरी और मऊगंज जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में बारिश का प्रभाव कम रहेगा, लेकिन यह स्थानीय जलवायु को प्रभावित कर सकता है.
तापमान की स्थिति
बदलते मौसम के साथ तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.6 डिग्री रहा. इसी तरह, मलाजखंड में 27.0-22.1, सिवनी में 27.2-24.0, मंडला में 27.5-22.2, उमरिया में 28.3-26.4, छिंदवाड़ा में 28.5-24.2, धार में 28.7-23.6, बैतूल में 29.5-23.2 और नरसिंहपुर में 30.0-21.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
नौगांव, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, रतलाम, सागर, रीवा, खंडवा, खरगोन, गुना, सतना, दमोह और खजुराहो में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जो मौसम के बदलते मिजाज को दर्शाता है.
मानसून की बदलती परिस्थितियां
मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गुप्ता के अनुसार, मध्य प्रदेश में हर 10 से 12 घंटे में मानसून की परिस्थितियों में बदलाव देखा जा रहा है. इस साल सामान्य से 4 से 6% अधिक बारिश होने की संभावना है. जुलाई और अगस्त में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और जलाशयों का स्तर भी बढ़ेगा.
HIGHLIGHTS
- MP के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
- भारी बारिश की संभावना वाले जिले
- अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
Source : News Nation Bureau