MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बीते छह दिनों से तेज बारिश की गति थोड़ी धीमी हुई है, हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में विशेष रूप से बारिश का अनुमान जताया है, जिससे इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आज के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार) श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर और डिंडौरी जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर जैसे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ की सक्रियता के चलते मध्य प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. यह ट्रफ ग्वालियर और सीधी से होकर गुजर रही है, जिससे प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अधिक प्रभाव दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें : Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश का कहर जारी, IMD ने पूरे हफ्ते के लिए जारी किया येलो अलर्ट
सबसे अधिक बारिश वाले जिले
आपको बता दें कि इस साल प्रदेश में मानसून ने जमकर बरसात की है, जिससे अधिकांश जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जहां अब तक 40.90 इंच बारिश हो चुकी है. इसके अलावा सिवनी में 38.12 इंच, नर्मदापुरम में 34.94 इंच, रायसेन में 33.98 इंच, श्योपुर में 33.14 इंच, छिंदवाड़ा में 32.33 इंच, डिंडौरी में 32.21 इंच, सागर में 32.01 इंच, राजगढ़ में 31.54 इंच और बालाघाट में 31.09 इंच बारिश दर्ज की गई है.
आगामी बारिश का पूर्वानुमान
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर से मौसम प्रणाली सक्रिय होगी, जिससे जोरदार बारिश का दौर फिर से शुरू होगा. हालांकि इस दौरान भी कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. बता दें कि 14 अगस्त को नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि इंदौर और भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि 15 और 16 अगस्त को भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 16 अगस्त के बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बढ़ सकती है.