Advertisment

Madhya Pradesh election result 2018 : BJP से सीएम पद के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान के बारे में जाने यहां सब कुछ

शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. वे 29 नवंबर, 2005 को बाबूलाल गौर के स्थान पर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Madhya Pradesh election result 2018 : BJP से सीएम पद के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान के बारे में जाने यहां सब कुछ

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम: जानें सीएम पद के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान के बारे में

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. वे 29 नवंबर, 2005 को बाबूलाल गौर के स्थान पर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. चौहान राज्य में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे 1991 से पांच बार विदिशा संसदीय क्षेत्र से भी लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. फिलहाल वे राज्य विधानसभा में राज्य के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

राजनीतिक सफर

छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं. 1975 में वे मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल की स्टूडेंट्‍स यूनियन के अध्यक्ष थे. 1976-77 में आपातकाल के दौरान वे जेल भी गए. वर्ष 1977 से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. चौहान एक लम्बे समय तक पार्टी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से भी जुड़े रहे हैं. वे पहली बार राज्य विधानसभा के लिए 1990 में सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से चुने गए थे. बाद में, वे अगले ही साल विदिशा संसदीय चुनाव क्षेत्र से लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए. वे चार बार लोकसभा के लिए चुने गए और वे लोकसभा तथा संसद की कई समितियों में भी रहे. चौहान 2000 से 2003 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भी रहे. दिसंबर, 2003 में भाजपा ने विधानसभा चुनावों में अपूर्व सफलता पाई थी और उस समय उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन वे राघौगढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.

30 नवंबर, 2005 को शिवराज को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. बाद में, उन्होंने बुधनी विधानसभा के लिए उपचुनाव लड़कर जीता. वर्ष 2008 में शिवराज ने बुधनी सीट को 41 हजार से अधिक मतों से जीता और 12 दिसंबर, 2008 को उन्हें दूसरे कार्यकाल की शपथ दिलाई गई थी. अपने मुख्यमंत्रित्व काल में चौहान ने कई लोकहित कारी कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिन्हें राज्य में चलाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

madhya pradesh election Madhya Pradesh Election Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment