प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बैतूल में रह रहे एक युवक ने सोमवार की रात अपनी जान दे दी. युवक ने अपने हाथ पर ब्लेड से सॉरी लिखा और उसके बाद फांसी लगा ली. कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम काजली बिसनूर निवासी धर्मेंद्र पिता धनराज बानखेड़े (28) वर्तमान में बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड टिकारी में शोभासिंह कुशवाह के मकान में किराए से रह रहा था. उसके साथ चंदू नरवरे भी रहता है.
यह भी पढ़ेंः प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र क्यों कर रहे हैं अत्महत्या?
चंदू ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी ड्यूटी से जब कमरे पर लौटा, तो दरवाजा बंद था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाया पर धर्मेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला. धर्मेंद्र के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. पड़ोसियों की मदद से कमरे की खिड़की पर चढ़कर देखा तो धर्मेंद्र फांसी पर लटका हुआ था. पुलिस मौके पर आई और दरवाजे की कुंडी के पास ड्रिल से छेद कराकर दरवाजा खोला. फिर धर्मेंद्र का शव जिला अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंः वंदे मातरम् पर रारः शिवराज बोले-मैं हर पहली तारीख को गाऊंगा, कमलनाथ ने दिया ये जवाब
पुलिस के मुताबिक कमरे में शराब की एक बोतल और नमकीन रखा था. उसके हाथ पर ब्लेड से काटकर सॉरी लिखा पाया गया. वहां से खून रिसकर ठंड के कारण जम गया था. पुलिस का अनुमान है कि धर्मेंद्र ने रात 9 से 10 बजे के बीच ही खुदकुशी की है, क्योंकि घाव ताजा लग रहा था.
Source : News Nation Bureau