Advertisment

MP सड़क हादसे में घायल श्रमिकों के इलाज का खर्च उठाएगी योगी सरकार, शिवराज सिंह चौहान से की बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नरसिंहपुर क्षेत्र में हुए हादसे पर बात की.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
yogi adityanath

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) से नरसिंहपुर क्षेत्र में हुए हादसे पर बात की. सीएम योगी ने शिवराज चौहान से सड़क दुर्घटना में घायल हुए उत्तर प्रदेश के श्रमिकों का इलाज करवाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्च यूपी सरकार उठाएगी. यूपी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा भी की गई है. बता दें कि हैदराबाद से उत्तर प्रदेश लौट रहे 5 श्रमिकों की मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मौत हो गई. श्रमिक आम के ट्रक में छुपकर घर जा रहे थे. नरसिंहपुर क्षेत्र में ट्रक पलटने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 13 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों केा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- 'अजान' पर ये क्या बोल गए जावेद अख्तर की उबल पड़े अल्पसंख्यक

आम के ट्रक में आ रहे थे घर

बताया गया कि मजदूर आम के ट्रक में छिपकर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे. इस दौरान ट्रक पलटने (Truck Overturns) से मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलने परिवहन की व्यवस्था न होने की वजह से ये मजदूर आम के ट्रक में छिपकर हैदराबाद से झांसी जा रहे थे. तभी नरसिंहपुर जिले के पाठा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस हादसे में पांच मज़दूरों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 IAS अधिकारियों के तबादले 

11 घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफ़र किया गया है. अन्य 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घायल मज़दूरों में से एक को कुछ दिन से सर्दी खांसी की परेशानी थी जिसके चलते मृतकों सहित सभी के कोरोना सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कलेक्टर ने इस घटना में पांच मज़दूरों की मौत की पुष्टि की है.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan
Advertisment
Advertisment