Advertisment

मध्य प्रदेश में एक भालू की कहानी सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जिसने सुना रह गया दंग

यहां तक कि भालू का परिवार इतना भक्त हो गया है कि चुपचाप भजन सुनता है और अंत में प्रसाद लेकर वापस जंगल में चला जाता है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मध्य प्रदेश में एक भालू की कहानी सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जिसने सुना रह गया दंग

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां शहडोल जिलमे में घने जंगलों के बीच कुटिया बनाकर रह रहे एक साधु के भजन के आगे जंगली भालू का एक परिवार मंत्रमुग्ध हो गया है. यहां तक कि भालू का परिवार इतना भक्त हो गया है कि चुपचाप भजन सुनता है और अंत में प्रसाद लेकर वापस जंगल में चला जाता है.

यह भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की मूर्ति हटाने को लेकर गरमा रही सियासत, कमलनाथ सरकार पर BJP ने दागे सवाल

2003 से रह रहे हैं साधु

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में जैतपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत खड़ाखोह के जंगल में सोन नदी के समीप राजमाड़ा में सीताराम साधु 2003 से कुटिया बनाकर रह रहे हैं. साधु ने बताया कि जंगल में कुटिया बनाने के बाद उन्होंने वहां प्रतिदिन रामधुन के साथ ही पूजा-पाठ शुरू किया. एक दिन उन्होंने देखा कि दो भालू उनके पास बैठे हुए हैं और खामोशी से भजन सुन रहे हैं. सीताराम ने बताया कि उस दिन से भजन के दौरान भालुओं के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वह अभी तक जारी है.

साधु ने रखा परिवार के सभी सदस्यों का नाम

सीताराम का भालुओं से अपनापन इस तरह का हो गया है कि उन्होंने उनका नामकरण भी कर दिया है. उन्होंने बताया कि नर भालू को ‘लाला’ और मादा को ‘लल्ली’ के साथ ही शावकों को ‘चुन्नू’ और ‘मुन्नू’ नाम दिया है. वन विभाग के जैतपुर परिक्षेत्र के रेंजर सलीम खान ने भी भालुओं के वहां आने पुष्टि की है.

Source : News State

shahdol Bear mp bear
Advertisment
Advertisment