/newsnation/media/media_files/2024/11/18/GDXbeVQgTvMBFWiMezUe.jpg)
भीड़ के सामने युवक ने कर दी महिला दारोगा की पिटाई
Crowd Slapped Woman ASI: मध्य प्रदेश से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला दारोगा पर ही लोगों ने थप्पड़ बरसा दिए. महिला दारोगा की पिटाई लोगों ने तब कर दी, जब दारोगा आक्रोशित परिजनों को शांत कराने के लिए पहुंची थी. दरअसल, टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं, बुजुर्ग महिला की घटना में मौके पर ही मौत हो गई.
महिला ASI को युवक ने दिया जोरदार थप्पड़
इस हादसे क बाद मृतका के परिवारवालों ने बड़ागांव-खरगपुर स्टेट हाईवे के पास रोड जाम कर दिया. रोड जाम करने की वजह से गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह लोगों को समझाने के लिए पहुंची. पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझाया और उन्हें रोड से उठने के लिए कह रहे थे. तभी मृतका का एक परिजन हंगामा करने लग गया.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections: MVA और महायुति के लिए आसान नहीं है राह, 6 रिजन में कौन किस पर भारी, समझिए समीकरण
आक्रोशित भीड़ ने की महिला दारोगा की पिटाई
यह देख महिला दारोगा ने उसे एक थप्पड़ लगा दिया. महिला दारोगा ने जैसे ही युवक को थप्पड़ मारा, उसने पलटकर महिला दारोगा को एक के बाद एक कई थप्पड़ लगा दिए. युवक को महिला दारोगा को थप्पड़ लगाता देख, वहां जमा भीड़ भी महिला दारोगा की पिटाई करने लगे. घटना के बाद महिला दारोगा अपने गाल पर हाथ रखकर शांति से खड़ी हो गई.
Viral Video के बाद जांच के आदेश
वहीं, माहौल शांत होने की जगह और भी ज्यादा खराब हो गया. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. किसी ने इस घटना को वीडियो में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, घटना पर ASP ने जांच का निर्देश दिया है. इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की भी बात कही गई है. अब यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि महिला दारोगा की गलती थी या फिर युवक की.