Advertisment

Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

Maharashtra Assembly Election: एनसीपी (शरद पवार) गुट ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sharad Pawar

Maharashtra Assembly Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

Advertisment

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. एनसीपी (शरद पवार) गुट ने आज यानी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पहली लिस्ट जारी की है. आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा सीट NCP (SP) उम्मीदवार का नाम
1. इस्लामपुर जयंत पाटिल
2. काटोल  अनिल देशमुख
3. घनसावंगी राजेश टोपे
4. कराड नॉर्थ बालासाहेब पाटिल
5. मुंब्रा जितेंद्र आव्हाड
6. कोरेगांव शशिकांत शिंदे
7. वास्मत जयप्रकाश दांडेगांवकर
8. जलगांव ग्रामीण गुलाबराव देवकर
9. इंदापुर हर्षवर्धन पाटिल
10. राहुरी प्राजक्ता तनपुरे
11. शिरूर अशोक पवार
12. शिराला  मानसिंह नाइक
13. विक्रमगढ़ सुनील भुसारा
14. करजग जामखेड रोहित पवार
15. अहेरी  भाग्यश्री अत्राम
16. बानापुर  रुकुकुमार उर्फ ​​​​बबलू चौधरी
17. मुरबाड सुभाष पवार
18. घाटकोपर ईस्ट राखी जाधव
19. अंबेगांव  देवदत्त निकम
20. बारामती  युगेंद्र पवार 

बाकी अन्य 25 कैंडिडेट्स की लिस्ट यहां देखें

20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच देखी जा रही है.  

ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. इस बार चुनाव के और भी दिलचस्प होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Defence Dialogue: रक्षा मंत्री राजनाथ का चीन के साथ LAC एग्रीमेंट पर बड़ा बयान, बोले- ‘देर-सबेर...’

Sharad pawar maharashtra NCP Maharashtra News in hindi Maharashtra News today
Advertisment
Advertisment
Advertisment