Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट
Maharashtra Assembly Election: एनसीपी (शरद पवार) गुट ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. एनसीपी (शरद पवार) गुट ने आज यानी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पहली लिस्ट जारी की है. आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट दिया गया है.
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार पक्षाच्या संसदीय मंडळाने दिलेल्या मान्यतेनुसार महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक - २०२४ साठी पक्षाच्या अधिकृत उमेदवारांची विधानसभानिहाय पहिली यादी जाहीर करण्यात आली आहे. pic.twitter.com/MGEckJzGI3
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) October 24, 2024
20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच देखी जा रही है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. इस बार चुनाव के और भी दिलचस्प होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.