Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन में बगावत देखने को मिली है. एनसीपी (अजित पवार गुट) की मुंबई डिविजन के अध्यक्ष समीर भुजबल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे नांदगांव-मनमाड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. समीर भुजबल ने ऐसे समय पर अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, जब सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव तैयारियों में लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
Maharashtra | Sameer Bhujbal resigns from the post of president of Mumbai division of the Ajit Pawar-led faction of the Nationalist Congress Party. He will contest as an independent from Nandgaon-Manmad assembly constituency pic.twitter.com/6P96vinZeX
— ANI (@ANI) October 24, 2024
समीर भुजबल के इस्तीफे की वजह
समीर भुजबल ने जिस सीट से निर्दलीय पर्चा भरा है, महायुति में शीट शेयरिंग के तहत एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के पास है. दरअसल, एकनाथ शिंदे पहले ही नांदगांव-मनमाड सीट से मौजूदा विधायक को ही कैंडिडेट घोषित कर चुके थे. समीर भुजबल इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने NCP (अजित गुट) से इस्तीफा देकर नांदगांव-मनमाड सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया. इस तरह अब वो शिंदे गुट के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से शरद पवार को झटका, चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ को लेकर ठुकराई ये बड़ी मांग, अजित पवार को राहत
20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. इस बार चुनाव के और भी दिलचस्प होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: E. coli: क्या है ई. कोली, McDonald's के Burger से फैला संक्रमण? जानें- कितना शॉकिंग है ये पूरा मामला