Maharashtra Election: महिलाओं को 3 हजार... MVA ने किया इन 5 गारंटियों का ऐलान, महायुति के लिए बनेंगी चुनौती?

Maharashtra Election के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) ने पांच गारंटियों का ऐलान किया है. इसमें सबसे बड़ा वादा महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये का है. आइए जानते हैं पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra Election: MVA

Maharashtra Election: महिलाओं को 3 हजार... MVA ने किया इन 5 गारंटियों का ऐलान, महायुति के लिए बनेंगी चुनौती?

Advertisment

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने को कुछ ही दिन बचे हैं. महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. MVA ने जनता के लिए वादों का पिटारा खोल दिया है. MVA ने पांच गारंटियां जारी हैं, जिसमें महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और किसानों का लोन माफ शामिल हैं. क्या ये गारंटियां महायुति के लिए चुनौती बनेंगी.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 5 गारंटी की घोषणा की. इनमें महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह और महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा का वादा किया है. किसानों को 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ और नियमित ऋण चुकाने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

ये भी पढ़ें: Usha Chilukuri: कौन हैं उषा चिलुकुरी, जो अमेरिका में रचने जा रहीं ऐसा कीर्तिमान, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना!

इनके अलावा कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जातिवार जनगणना कराएंगें और 50 फीसदी आरक्षण सीमा हटाने का प्रयास करेंगे. साथ ही 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाइयां दिए जाने का वादा किया है. इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह तक की सहायता दी जाएगी.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी पहली गारंटी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 3000 रुपये प्रति माह हस्तांतरित करना और महाराष्ट्र में महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान करना है.' इसी तरह उन्होंने अन्य गारंटियों का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर छेड़ा ‘15 मिनट’ वाला राग, आप भी देखें विवादित भाषण का Video

 

Sharad pawar rahul gandhi maharashtra election MVA सरकार Maharashtra election News Maharashtra Elections Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment