Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में 23 नवंबर को मतगणना है. महायुति या MVA में से कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण. आइए जानते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra Election

Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

Advertisment

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में कल यानी शनिवार (23 नवंबर) को मतगणना होगी. ज्यादातर एग्जिट पोल प्रदेश में महायुति की लहर बता रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े शाम तक ये तस्वीर पूरी तरह से साफ कर देंगे कि महायुति या महाविकास अघाड़ी (MVA) में से कौन होगा महाराष्ट्र का किंग. इसको लेकर तस्वीर साफ करने वाले कारणों और किन बातों के लिए ये इलेक्शन रिजल्ट अहम रहने वाला है. आइए जानते हैं.

जरूर पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘लव जिहाद-लैंड जिहाद से’, धीरेंद्र शास्त्री ने बताया मकसद, जानिए क्यों चाहिए 1 करोड़ लोग

1- वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ा, क्या इशारा?

महाराष्ट्र में वोटिंग को लेकर इस बार लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. महाराष्ट्र में इस बार रिकॉर्ड 65 फीसदी वोटिंग हुई है, जो बीते 30 साल में सबसे अधिक बताई जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 3.5 फीसदी अधिक वोटिंग हुई है. वोटिंग पर्सेंटेज में ये बढ़ोतरी सत्ता पक्ष के समर्थन में है या उसके विरोध में है. इसको लेकर सभी के बीच ऊहापोह की स्थिति दिख रही है. मगर बढ़े हुए वोटिंग पर्सेंटेज का खासा असर रिजल्ट में दिख सकता है. 

जरूर पढ़ें: Poll of Polls: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP की लहर, महा एग्जिट पोल में जानिए- किसे कहां कितनी सीटें?

2-  मुंबई का किंग कौन? 

मुंबई में भी अच्छी खासी वोटिंग हुई है. यहां करीब 55% मतदान हुआ है, जो 1995 में यहां हुई 58.7% के बाद सबसे ज्यादा है. एक समय ऐसा था जब मुंबई की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था. 1990 का दशक आते ही शिवसेना ने BJP के साथ मिलकर उसका दबदबा खत्‍म कर दिया, लेकिन अब शिवसेना में दो फांड हो चुके हैं. उसका एक धड़ा शिवेसना (UBT) MVA के बैनर तले चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-NCP (शरद पवार) उसके साथ हैं. 

जरूर पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

वहीं, उसका दूसरा धड़ा शिवसेना (शिंदे गुट) सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में है, जिसमें BJP और NCP (अजीत पवार) शामिल हैं और चुनाव लड़ा है. चुनाव नतीजे ये तय करेंगे कि मुंबई का किंग कौन, असली शिवसेना कौन है. अगर वोटर शिवसेना (UBT) के साथ जाते हैं, तो इस पर मुहर लग जाएगी कि लोगों की नजरों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही असली है. वहीं अगर शिंदे गुट को ज्यादा वोट मिलते हैं, तो इसके उलट स्थित होगी. 

जरूर पढ़ें: India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

3. पार्टियों के दो फाड़ पर जनता का रूख

बीते कुछ सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में पार्टियों में टूट की सिसायत हावी रही है. नतीजतन, शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो चुके हैं. शिवसेना को एकनाथ शिंदे ने तोड़ा और एनसीपी को अजीत पवार ने. हालांकि कुछ एक्सपर्ट इन पार्टियों में विभाजन के पीछे कहीं न कहीं बीजेपी की भूमिका को जिम्मेदार ठहराते हैं. ऐसे में 23 नवंबर के चुनाव नतीजे तोड़फोड़ की राजनीति पर जनता के रूख को बताने वाले हैं. 

जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

महाराष्ट्र का किंग कौन?

ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार आने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को बहुमत से काफी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को झटका लगने जा रहा है. पोल डायरी, चाणक्य, मैट्रिज, पीपुल्स पल्स के अनुसार मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से महायुति को वोट दिया है. तो वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन महायुति की बड़ी जीत का अनुमान जताया गया है. हालांकि, ये सिर्फ कायसें हैं, लेकिन चुनाव नतीजों से तस्वीर साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र का किंग कौन होगा.

maharashtra maharashtra election maharashtra election results in hindi Maharashtra election News Maharashtra Elections result Maharashtra Elections 2024 News Maharashtra Election 2024 News Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment