हमारे देश का भविष्य कितना उज्जवल है, इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि हिंदुस्तान के छोटे-छोटे बच्चे खेलने-कूदने की उम्र में गजब की खोज कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पुणे से एक जबरदस्त खबर आ रही है. यहां रहने वाले एक 12 साल के लड़के ने समुद्री प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ERVIS नामक पानी का जहाज डिजाइन किया है.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले पार्टनर से पूछ लें बस ये 3 सवाल, संवर जाएगी जिंदगी
ERVIS न केवल समुद्री प्रदूषण को कम करेगा, बल्कि यह समुद्री जीवों की भी सुरक्षा करेगा. ERVIS को डिजाइन करने वाले 12 साल के इस बच्चे का नाम हाजिक काजी है. काजी ने कहा कि उन्होंने कुछ डॉक्यूमेंट्री देखी और महसूस किया कि समुद्र में फैलने वाले कचरे से समुद्री जीवों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिसके बाद उन्होंने समुद्री जीवन को बचाने के लिए कुछ करने का मन बना लिया.
ये भी पढ़ें- EPFO के ताजा आंकड़े जारी, बीते 15 महीने में 73.50 लाख लोगों को मिला रोजगार, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
काजी ने कहा कि जिन मछलियों को हम खाने में खाते हैं, वे समुद्र में प्लास्टिक का कचरा खाती हैं. जिससे समुद्री कचरा घूम-फिरकर हमारे शरीर में आकर इकट्ठा हो रहा है. बता दें कि 12 वर्षीय काजी फिलहाल कई लोगों और संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वे लोगों को समुद्री प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरुक करने का भी काम कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau