महाराष्ट्र में COVID-19 के 1606 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार पहुंची

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1,606 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus

महाराष्ट्र में COVID-19 के 1606 नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1,606 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 30,706 तब पहुंच गई है.

वहीं शनिवार को 524 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अबतक 7,088 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य सरकार के बयान के मुताबिक अकेले मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 18,555 है जबकि शहर में 696 लोगों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी बोले- आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त से अवसर बढ़ेंगे, अर्थव्यवस्था में मिलेगी ये मदद

मुंबई और महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 23,193 है जिनमें से 768 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘शनिवार को 67 लोगों की मौत दर्ज की गई जिनमें 41 मौतें मुंबई में, सात-सात ठाणे और पुणे में, तीन मौतें औरंगाबाद में और दो मौतें मीरा भायंदर में हुई है. इनके अलावा एक-एक व्यक्ति की मौत नासिक और सोलापुर में हुई है.’

राज्य में मुंबई के बाद सबसे अधिक प्रभावित पुणे में कोविड-19 से 179 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 3,302 है. पुणे में 228 नये मामलों की पुष्टि हुई है जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से रिकॉर्ड है. अकेले पुणे नगर निगम क्षेत्र में 202 नये मामले शामिल हैं. यहां के भवानी पेट में एक तृतीयलिंगी की भी कोरोना वायरस से मौत हुई है.

और पढ़ें:यहां की कंपनी ने किया दावा- कोरोना का इलाज ढूंढा, दवा देगी 100 प्रतिशत रिजल्ट

औरंगाबाद में 776 मामले आए हैं और 25 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं नासिक के मालेगांव में 667 मामलों की पुष्टि हुई है और 34 लोगों की मौत हुई है. सोलापुर में 362 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 21 लोगों की मौत हुई है. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 1516 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. राज्य में कुल 3,34,558 लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है जबकि 17,048 लोग संस्थागत पृथकवास में हैं. 

Source : Bhasha

maharashtra coronavirus lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment