Advertisment

मुंबई में BMC की डिजास्टर मैनेजमेंट में काम करने वाले 2 कर्मचारी कोरोना पीड़ित

महाराष्ट्र में तो कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण ने सीएम ठाकरे के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. सोमवार को एक बार फिर मुंबई में 2 और कोरोना वायरस के मामले आए हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
BMC

बीएमसी( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

पूरे देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देशवासियों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं महाराष्ट्र में तो कोविड -19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण ने सीएम ठाकरे के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. सोमवार को एक बार फिर मुंबई में 2 और कोरोना वायरस के मामले आए हैं. मुंबई में BMC की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम में काम करने वाले 2 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों कर्मचारियों की डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगी थी.

जैसे ही इन दोनों कर्मचारियों के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली इन दोनों को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही एकांतवास में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

30 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
आपको बता दें कि मुंबई में 30 मीडियाकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें से अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं. पत्रकारों की एक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह यहां आयोजित एक विशेष शिविर में मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया, जिसमें कम से कम 30 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें-Cororna Virus: कोविड-19 पर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सलाहकार समूह की हुई बैठक

टीवी जर्निलस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद जगदाले ने की पुष्टि
टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने मीडिया से इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, मगर कम से कम 30 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विनोद ने कहा कि इस आंकड़े के और भी ऊपर जाने की आशंका है. टीवी पत्रकारों के एसोसिएशन, मंत्रालय और अन्य रिपोर्टर्स एसोसिएशन के अनुरोध के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी को मीडियाकर्मियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Lock Down: दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुली रहेगी आजादपुर मंडी

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने करवाई थी 171 पत्रकारों की स्क्रीनिंग
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी द्वारा समन्वित यह शिविर मुंबई प्रेस क्लब के पास 16 व 17 अप्रैल को लगाया गया था, जिसमें पत्रकारों और छायाकारों (फोटो जर्नलिस्ट) सहित 171 मीडियाकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई थी. अब इनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई हैं. इस दौरान उन मीडियाकर्मी को विशेष टिप्स भी दी गईं, जो रिपोटिर्ंग के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि के बारे में टिप्स दिए गए.

covid-19 corona-virus coronavirus BMC disaster management
Advertisment
Advertisment
Advertisment