मुंबई के विले पारले मंगलवार को हुए एक हादसे में नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की जान चली गई. तीनों की मौत कुएं में डूबने से हुई है. घटना विले पार्ले ईस्ट में उस समय की है जब कुएं पर सुरक्षा के लिए लगाया गया ग्रिल अचानक टूट गया, जिस पर तीनों खड़े थे. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना विले पारले पूर्व में स्थित लगभग 30 फुट गहरे कुएं पर आयोजित एक पूजा कार्यक्रम के दौरान घटी. कई अन्य महिलाएं और बच्चे भी उस समय वहां मौजूद थे.
बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, 20 फुट घेरे वाले कुएं पर लगी लोहे की सुरक्षा ग्रिल टूट गई, जिस पर सभी खड़े थे. कई श्रद्धालु गहरे कुएं में गिर गए. यह दुर्घटना शाम सात बजे से थोड़ा पहले घटी.
स्थानीय नागरिकों ने कम से कम दो लोगों को बचा लिया, जिसमें एक चार वर्षीय बच्चा और एक किशोरी शामिल है. कम से कम एक महिला कथित रूप से लापता है. अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया और तीनों शवों को कुंए से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान माधवी वी. पांडे (49), रेणु यू. यादव (20) और तीन साल की बच्ची दिव्या के रूप में हुई है.
और पढ़ें- बॉलीवुड के बाद केंद्रीय मंत्री भी उतरी तनुश्री दत्ता के समर्थन में, कहा भारत में भी शुरु हो Me Too India कैंपेन
घायलों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचावकर्मियों ने कुएं को खाली करने का अभियान शुरू किया है.
Source : IANS