Advertisment

महाराष्ट्र: 90 करोड़ में कैबिनेट मंत्री का पद, 4 ठग हुए गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपए की मांग करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्सेशन (ANC) ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
प्रतापगढ़ में बंदूक से मछलियों का शिकार

4 ठग हुए गिरफ्तार( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने के नाम पर 90 करोड़ रुपए की मांग करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्सेशन (ANC) ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है और नई सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार कब और इसमें किस-किसका नाम होगा, इस पर फिलहाल सभी का ध्यान है. यही वजह से कई विधायक नंदनवन (एकनाथ शिंदे का बंगला) और सागर (देवेंद्र फड़नवीस का बंगला) के चक्कर लगा रहे हैं. इसी बात का फ़ायदा लेने के फ़िराक़ में चार ठगों ने 3 विधायकों को कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश की. मुंबई पुलिस ने 90 करोड़ रुपये ठगने की कोशिश करने के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान रियाज शेख (41साल,कोल्हापुर ),योगेश कुलकर्णी (उम्र 57साल, ठाणे से गिरफ्तार),सागर संगवाई (37) और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी को मुंबई से गिरफ्तार किया) के रूप में हुई है.

ऐसे बिछाया गया ठगों को पकड़ने का जाल

विधायक राहुल कुल से आरोपी रियाज शेख 12 जुलाई को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. तब आरोपी शेख ने कुल विधायक के पीए से संपर्क किया, आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से आया है और विधायक को मंत्री पद दिलाने की बात कही. उसके अगले दिन पीए ने विधायक कुल के साथ बात की, जिसके बाद उन्होंने शेख को नरीमन पॉइंट के एक होटल पर मिलने के लिए बुलाया. विधायक कुल ने एक पोर्टफोलियो की बात की. जिस पर आरोपी शैख ने कहा की इसके लिए आप को 90 करोड़ देने पड़ेंगे. विधायक देने को तैयार था. तभी आरोपी शेख ने कहा की पहले आप को रकम की 20 प्रतिशत,18 करोड़ रुपये,एडवांस में देने को कहा. आरोपी शेख जैसे सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे होटल पहुंचा तभी पुलिस ने उसको हिरासत में लिया। होटल में विधायक कुल,उनके पीए और एक अन्य बीजेपी के विधायक होटल में मौजूद थे. पूछताछ के दौरान,शेख ने दो और आरोपी कुलकर्णी और सांगवई की भूमिका को जानकारी साझा की, जिसके बाद दोनों को सोमवार देर रात ठाणे से गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे Vs एकनाथ शिंदे, MLAs की अयोग्यता पर सुनवाई आज

उस्मानी निकला मास्टरमाइंड, अब तक 4 गिरफ्तार

कुलकर्णी और सांगवई ने बताया कि नागपाड़ा के उस्मानी नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वह दिल्ली में एक व्यक्ति को जानता है जो लॉबिंग करता है. व्यक्ति पैसे के बदले में मंत्री पद दिलाता है. वो 50-60 करोड़ रुपये लेता है. बाकी रकम हम सब आपस में बांट लेंगे. इसी लालच में ये लोग आ गए थे. इसके बाद पुलिस ने नागपाड़ा के आसपास जाल बिछाया और मंगलवार की सुबह उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया. पुलिस अब ये पता करने में जुट गई है कि क्या इन लोगों ने पहले किसी और को भी ठगा है?

HIGHLIGHTS

  • कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के बदले मांगे 90 करोड़
  • मुंबई पुलिस ने 4 ठगों को कर लिया गिरफ्तार
  • बीजेपी विधायक पर डोरे डाल रहे थे ठग
महाराष्ट्र BJP MLA शिवसेना anti-extortion cell कैबिनेट मंत्री
Advertisment
Advertisment