Advertisment

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 40,956 नए मामले, 793 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट जारी है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमम से 793 मरीजों की मौत हो गयी. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 77,191 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
new cases of corona reported in Maharashtra

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 40,956 नए मामले( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट जारी है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमम से 793 मरीजों की मौत हो गयी. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 77,191 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी हैं. प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 37,236 नए केस सामने आए थे. राज्य में कोरोना मरीजों जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 5,58,996 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 'खादी वाले' भी दवाओं की कालाबाजारी में हिस्सेदार

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र के अलग-अलग अस्पतालों से रेकॉर्ड 71,966 और मरीजों डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही अब तक 45,41,391 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,58,996 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 87.67 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.49 बनी हुई है. मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : सेंट्रल विस्टा के खिलाफ याचिका पर केंद्र ने कहा, यह कानून की प्रक्रिया का सरासर दुरुपयोग है

Advertisment

मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1717 नए मामले सामने आए. वहीं शहर में कुल 8,542 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. शहर में अब तक कुल 6,23,205 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा मुंबई में कोरोना महामारी के चलते 51 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान नासिक में कोविड-19 के 6,482 नए मामले सामने आए जबकि 141 मरीजों की मौत हो गयी. पुणे में 3,643 नए मामले सामने आए .

यह भी पढ़ें : देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

कोल्हापुर में कोरोना के 3,643 नए मामले सामने आए और 63 मरीजों की मौत हो गयी. अकोला में 4,376, लातूर में 2872, बुल्धाना में 1332 जबकि नागपुर में 5438 नए मामले सामने आए. ठाणे में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,532 नए केस सामने आए. जबकि इस महामारी के चलते 37 मरीजों की मौत हो गई. ठाणे में 4,234 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में कोरोना से लगातार दूसरे दिन राहत
  • मुंबई में 1717 नए मामले, 4 गुना हुए डिस्चार्ज
  • मुंबई में 8 हजार से ज्यादा हुए डिस्चार्ज
Advertisment

 

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले Maharashtra Corona maharashtra-government Covid in Maharashtra महाराष्ट्र में कोरोना महाराष्ट्र में कोरोना का कहर maharashtra महाराष्ट्र में कोरोना केस Coronavirus in Maharashtra coronavirus Maharashtra New Covid Cases
Advertisment
Advertisment