पुणे-मुंबई हाईवे पर टेंपो पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

मृतकों के नाम बालाजी हरिश्चंद्र भंडारी, प्रदीप चोरले, अमोल चिमले, नारायण गुंडाले, निवृत्ति गुंडाले और गोविंद नलवाड़ है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
bike

हादसे में बाइक की परखच्चे उड़ गए( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पुणे-मुंबई महामार्ग पर सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना देर रात खंडाला परिसर में घटी है. आयशर टेंपो के पलटने से 5 लोग टेंपो के नीचे आ गए. मौके पर ही पांचों की मौत हो गई. मृतकों के नाम बालाजी हरिश्चंद्र भंडारी, प्रदीप चोरले, अमोल चिमले, नारायण गुंडाले, निवृत्ति गुंडाले और गोविंद नलवाड़ है. गनीमत रही कि बालाजी इस घटना में बाल-बाल बच गया.

यह भी पढ़ें- ओला पीड़ित किसानों को शत-प्रतिशत मुआवजा दिया जाए : विष्णु दत्त शर्मा

आयशर टेंपो 2 बाइकों को रौंद डाला

जानकारी के अनुसार, पुणे से मुंबई की ओर जा रहे आयशर टेंपो चालक ने अपना आपा खो दिया. खंडाला परिसर के अंडा कॉर्नर पर टेंपो पलट गया. उस वक्त रास्ते किनारे बाइक लगाकर 5 लोग पेशाब कर रहे थे. आयशर टेंपो सीधा 2 बाइकों को रौंद डाला. टेंपो के नीचे आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एख शख्स गंभीर घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना के बाद हाईवे पर घंटों जाम का तांडव रहा. पुलिस ने क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: सेना के पूर्व जवान ने ADM पर क्रिकेट के बल्ले से किया हमला, जानें पूरा मामला

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद जाम खुला. लोग अपने-अपने घर को गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों के घरों में मातम पसर गया. 5 घरों के चिराग बुझ गए. टेंपो चालक की गलती की वजह से 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. 

Accident death Critical condition Pune mumbai highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment