महाराष्ट्र और मुंबई में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना वायरस एक बार फिर राज्य में दस्तक दे दिया है. अहमदनगर जिले में तकली ढोकेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्र और 3 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना टेस्ट होने के बाद छात्रों और कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने बताया कि पहले 19 छात्रों के पॉजिटिव होने की सूचना थी. लेकिन छात्रों का टेस्ट कराने के बाद अब यह संख्या बढ़ गयी है. जिसमें 48 छात्र और 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के करीब 450 बच्चों की टेस्टिंग की गई. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद अब और 33 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें मिलाकर कुल 52 बच्चे संक्रमित हुए हैं. स्कूल को सील कर दिया गया है और उस इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.कुछ दिन पहले पारनेर तहसील में स्थित आवासीय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. विद्यालय में पांचवीं से 12वीं कक्षा तक 400 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूर बनवा लें यह कार्ड, चूक हुई तो...
पारनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने बताया कि सभी छात्रों तथा कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्रों तथा तीन स्टाफ सदस्यों समेत 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी को पृथक कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती हैं. ज्यादातर छात्रों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है.''
HIGHLIGHTS
- स्कूल के करीब 450 बच्चों की टेस्टिंग की गई
- जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्रों तथा 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित
- अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने स्कूल किया सील