Advertisment

महाराष्ट्र में तौकते तूफान के चलते अब तक 8 लोगों की मौत, 9 घायल

महाराष्ट्र में तूफान के चलते अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तूफान के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत कार्य कार्य तेजी से करने का आदेश दिया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
bombay storm taukatae

महाराष्ट्र में तौकते तूफान के चलते अब तक 6 लोगों की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र में तूफान के चलते अब तक 9 लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तूफान के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत कार्य कार्य तेजी से करने का आदेश दिया. 12,500 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से गिरे हुए पेड़ों, गिरे हुए बिजली के खंभों को तुरंत हटाने और गांवों की ओर जाने वाली आंतरिक सड़कों को भी सही करने को कहा, ताकि यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित हो सके. इस तूफान के चलते 2 हजार 542 घर ढह गए हैं और 6 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.

इस तूफान के चलते 2 हजार 542 घर ढह गए हैं और 6 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. इसमें ठाणे जिले में 24 घर, पालघर में 4, रायगढ़ में 1784, रत्नागिरी में 61, सिंधुदुर्ग में 536, पुणे में 101, कोल्हापुर में 27 और सतारा में 6. राज्य में कुल 6 लोगो की मौत, 9 लोग घायल है,4 जानवरों की भी मौत हुई है. ठाणे में 2,रायगढ़ में 3, सिंधुदुर्ग में 1, इस प्रकार 6लोगों की मौत हुई है. 9 लोग घायल. मुंबई में 4,रायगढ़ में 2, रत्नागिरी में 2 और ठाणे में एक व्यक्ति घायल हुवा है. वहीं, 4 जानवर की भी मौत हुई है,जिसमे से  रायगढ़ में 2 और रत्नागिरी में 2.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र, के मुख्यमंत्री से भीषण चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने को लेकर की जा रही तैयारियों पर बातचीत की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने इन राज्य को प्रभावित करने वाले चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने उस स्थिति के बारे में भी चर्चा की कि अगर चक्रवात अपेक्षा से अधिक खतरनाक होता है तो इससे किस प्रकार से निपटा जा सकता है. 

ठाकरे ने मोदी से कहा कि राज्य में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के सीएम कार्यालय ने ट्वीट किया, सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे राज्य में चक्रवात तौकते की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. सोमवार की शाम तक तटीय क्षेत्रों के 12,420 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है और मुंबई, ठाणे एवं पालघर जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं, जबकि रायगढ़ जिला रेड अलर्ट पर है.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS maharashtra महाराष्ट्र maharashtra weather तौकते तूफान storm in Maharashtra महाराष्ट्र में तौकते तूफान महाराष्ट्र तौकते तूफान
Advertisment
Advertisment
Advertisment