महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,191 नए केस, 24 घंटे में 832 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66,191 केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 832 लोगों की मौत हुई. हालांकि इसी दौरान 61,450 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
svaasthya doot yojana

कोरोना वायरस के 66,191 नए केस, 24 घंटे में 832 लोगों की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66,191 केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 832 लोगों की मौत हुई. हालांकि इसी दौरान 61,450 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में एक्टिव केस 6,98,354 हैं, जबकि 35,30,060 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के चलते 64,760 लोगों की मौत हुई है. दूसरी मुंबई में कोरोना वायरस के 5,542 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में 8,478 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 64 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में वायरस संक्रमण के 75,740 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 5,37,711 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के चलते मुंबई में 12,783 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो कोरोना रहेगा आपसे दूर, CSIR का दावा

महाराष्ट्र में 18 साल से ऊपर उम्र वाले सभी को मुफ्त लगेगा कोविड टीका

महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार ने राज्य के सभी लोगों को 18-45 साल की उम्र में टीकाकरण करने का फैसला किया है. राज्य अगले चरण से 18-45 के बीच अपने सभी लोगों के टीकाकरण का खर्च वहन करेगा, जो 1 मई से शुरू होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने पिछले सप्ताह कैबिनेट बैठक में टीकाकरण अभियान और दूसरे चरण की योजनाओं पर चर्चा की. बाद में उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजीत पवार ने घोषणा की कि राज्य के लोगों के लिए टीके खरीदे जाएंगे.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 18 साल से ऊपर उम्र वाले सभी को मुफ्त लगेगा कोविड टीका

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेंगे. रविवार को मीडिया को सूचित करते हुए मलिक ने कहा कि संकट के समय में सरकार बाहर निकलेगी और अपने लोगों की मदद करेगी. उन्होंने कहा, डिप्टी सीएम की घोषणा के अनुसार हम टेंडर जारी करेंगे और सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन प्राप्त करेंगे. हमें लगभग 14 करोड़ वैक्सीन खुराक लेने की जरूरत है क्योंकि दो डोज की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : कोरोनाकाल में जिंदगी और मौत के बीच दीवार बनेंगे सोनू सूद, लॉन्च किया ये प्लेटफॉर्म

सरकार के शीर्ष अधिकारी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के प्रबंधन के संपर्क में हैं, जो कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के निर्माता हैं. दोनों कंपनियों ने केंद्र को 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से टीके दिए हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्य सरकारों के लिए प्रति खुराक 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति खुराक 600 रुपये की दर से वैक्सीन की पेशकश की है, जबकि भारत बायोटेक वैक्सीन 600 रुपये प्रति राज्य के अस्पतालों में और 1,200 रुपये प्रति खुराक निजी अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी. महाराष्ट्र ने अन्य राज्यों के साथ पहले भी केंद्र की नई टीकाकरण नीति और संबंधित मुद्दों पर आपत्ति जताई थी.

 

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में सख्ती का असर नहीं!
  • कोरोना वायरस के 66,191 नए केस
  • 24 घंटे में 832 लोगों की मौत
कोरोनावायरस महाराष्ट्र COVID Vaccine Maharashtra Corona Covid in Maharashtra Mumbai Corona Virus corona virus in Maharashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment