जब कोरोना वायरस संक्रमण से देश में तबाही मची हुई थी तभ महाराष्ट्र से एक बड़ी चौंकानें वाली खबर आई. नॉर्थ मुंबई में मालाड इलाके से 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गायब होने की खबर आई. मंगलवार को इस खबर के आने के बाद से मुंबई में हड़कंप मच गया है. वहीं इस खबर के बारे में जब महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख से मीडिया ने बातचीत की तब उन्होंने बताया कि ये कोई अस्पताल से भर्ती मरीज नहीं गायब हुए हैं. गायब मरीजों में कोई मजदूर है तो कहीं और काम करता है ये लोग मुंबई में काम करने के लिए आए थे. ऐसा हो सकता है कि ये लोग अपने गांव को चले गए हों. असलम शेख ने आगे बताया फिलहाल पुलिस इन सब बातों की जांच कर रही है. हम आपको बता दें कि मौजूदा समय महाराष्ट्र का सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट इलाका उत्तरी मुंबई का यही एरिया है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,721 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,35,796 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 6,283 तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 1,962 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 67,706 हो गई है. राज्य में फिलहाल 61,793 मरीजों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-ओडिशा में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, 167 नये मामले आए सामने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. यह जानकारी यहां सूत्रों ने दी. सूत्रों के मुताबिक, यहां के बाल ठाकरे स्मारक में हुई बैठक के दौरान उत्तर मुंबई और पुणे में कोविड-19 की स्थिति को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी वहां मौजूद रहे. उत्तर मुंबई के मलाड, कांदीवली, बोरीवली और दहीसर जैसे इलाकों में हाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली दंगे की आरोपी सफूरा जरगर को शर्तों के साथ कोर्ट से मिली जमानत
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आंकड़ों से पता चलता है कि बोरीवली में मामले 18 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि मुंबई में 34 दिनों में दोगुने हो रहे हैं. वहीं दहीसर में हर 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यत: उत्तर मुंबई और पुणे में स्थिति की समीक्षा की गई. भारत में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं.