महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार की सुबह तीन मंजिला इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई. मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ेंः शशि थरूर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- संकट में सरकार को 'चेहरा छिपाने' का मिला मौका
जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग जर्जर हालत में थी. सोमवार सुबह जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. तभी सुबह 3.45 बजे बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई. इमारत के गिरते ही चारों ओर चीख पुकार शुरू हो गई. शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग बिल्डिंग की ओर दौड़े और अपने प्रयासों से तकरीबन 20 लोगों को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
यह भी पढ़ेंः 6ठी बार आज भारत-चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी होंगे आमने-सामने
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही NDRF की दो टीमें को भी मदद के लिए बुलाया गया. फिलहाल 20-25 लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है. NDRF के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी राहत कार्य में लगी हुई हैं. प्रशासन ने मलबे में दबे 5 और लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया है.
Source : News Nation Bureau