महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में एक 90 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) को मात दे दी है और उन्हें मंगलवार यहां के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिला प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा ठाणे जिले के मीरा भायंदर नगर में सात महीने के बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 121 मामले रिपोर्ट हुए हैं. संक्रमितों की संख्या 1,399 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में बीमारी ने 38 लोगों की जान ली है. उसमें बताया गया है कि कल्याण डोम्बीवली में मंगलवार को आए 11 मामलों में पांच पुलिस कर्मी हैं.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर बनना चाहता था रियाज नाइकू, बन गया खूंखार आतंकवादी
1200 मरीजों को रखा जा सकता है
कल्याण डोम्बीवली के निगम आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने मंगलवार को कहा कि इलाके में रहने वाले और मुंबई में काम करने वाले निवासियों को आठ मई से कल्याण से जाने या प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से किया गया है. इसके अलावा एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्थानीय नगर निकाय ने नवी मुंबई के सीआईडीसीओ केंद्र को लिया है जिसे कोविड-19 के लिए उपचार केंद्र में बदला जाएगा और इसमें 1200 मरीजों को रखा जा सकता है.